बिलकिस बानो के 11 गुनाहगारों की समय से पहले रिहाई मामले में SC में सुनवाई की जल्‍द तय होगी तरीख

बिलकिस बानो ने एक याचिका दायर कर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने भरोसा दिया है कि दो जजों की स्पेशल बेंच में सुनवाई की तारीख तय करेंगे.

नई दिल्‍ली: 

गुजरात के 2002 दंगों में बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार के 11 गुनाहगारों की समय से पहले रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. बिलकिस बानो ने एक याचिका दायर कर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने भरोसा दिया है कि दो जजों की स्पेशल बेंच में सुनवाई की तारीख तय करेंगे. बिलकिस की ओर से पेश वकील शोभा गुप्ता ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि सुनवाई के लिए तारीख नहीं मिल रही है. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये मामला जस्टिस रस्तोगी के पास है. हम दो जजों की स्पेशल बेंच से बात करेंगे और सुनवाई की तारीख देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *