‘बिग बॉस 16’ में साजिद खान के हिस्सा लेने पर जमकर मचा है बवाल, क्या बोलीं राखी सावंत?
बिग बॉस 16 में साजिद खान के आने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देखा जा रहा है। यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं तो वहीं टीवी इंडस्ट्री इस पर बंटी हुई दिखी। अब राखी सावंत ने अपना रिएक्शन दिया।
साजिद खान जब से ‘बिग बॉस’ 16 में नजर आए हैं शो में उनके हिस्सा लेने पर जमकर बवाल मचा हुआ है। साजिद को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखकर उन्हें शो से हटाने की मांग की। वहीं टीवी इंडस्ट्री इस पर बंटी हुई दिखी। जहां कुछ लोगों ने साजिद के खिलाफ अपना रिएक्शन दिया तो वहीं कइयों ने उनका सपोर्ट भी किया है। अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत साजिद पर बोलीं कि उनका गुनाह अब तक साबित नहीं हुआ है इस वजह से वह उनका सपोर्ट करती हैं।
राखी ने बताई सपोर्ट की वजह
राखी को पपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। उन्होंने साजिद पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘पूरी दुनिया एक तरफ हो जाए फिर भी मैं अकेले साजिद खान का सपोर्ट इसलिए करूंगी कि 4 साल से उनका गुनाह साबित हुआ नहीं है। 4 साल से उनका करियर तबाह हो गया है। कोई फिल्म उन्होंने करी नहीं है। वह डिप्रेशन में थे।‘
‘लड़कियों का बैकग्राउंड देखिए’
राखी ने आगे कहा है, ‘जिसका कोई नहीं है उसका खुदा है, खुदा ने मुझे बनाया है उनका साथ देने के लिए जिसका कोई कसूर नहीं है। अगर वो कसूरवार हैं, कोर्ट उन्हें कसूरवार ठहराता है तो मैं भी चप्पल लेके खड़ी हूं। क्योंकि किसी भी लड़की के साथ गलत नहीं होना चाहिए।’ राखी कहती हैं, ‘जिन जिन लड़कियों ने दोष लगाया है आप उनका बैकग्राउंड देखिए, ये फिल्म पाने के लिए किस हद तक, कितना जाती हैं,
कई एक्ट्रेसेस ने लगाए थे आरोप
बता दें कि मीटू मूवमेंट में कई एक्ट्रेसेस ने साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। 4 साल बाद साजिद ‘बिग बॉस 16’ में सार्वजनिक रूप से दिखे हैं। ‘बिग बॉस 16’ में उनके हिस्सा लेते ही खलबली मच गई और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने चैनल पर गुस्सा निकाला।