बरेली में चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी
उत्तर प्रदेश के बरेली में चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इलाके में तनाव है और भारी फोर्स मौजूद है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार शाम को चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर दो समुयाद के लोग आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने सतर्कता दिखाई और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और किसी तरह की हिंसा को होने से पहले ही रोक लिया। जानकारी के मुताबिक बरेली के प्रेम नगर में एचडीएफसी बैंक के सामनमे चिकन की दुकान थी। किसी ने प्रशासन को शिकायत कर दी कि चिकन की दुकान के बाहर चबुतरे का अतिक्रमण किया गया है। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम चबुतरा तोड़ने पहुंच गई। नगर निगम टीम के जाने के बाद दो समुदाय को लोग आमने सामने आ गए।