बंगाल की खाड़ी में तेज हुआ तूफान मोचा, आंध्र और ओडिशा को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Mocha Cyclone: IMD ने अलर्ट जारी किया है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश तो आंध्र में तीन दिन बारिश का अनुमान जताया है. वहीं ओडिशा के 18 जिलों में भी चक्रवाती तूफ़ान को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

बंगाल की खाड़ी मोचा तूफान (Mocha Cyclone) तेज हो गया है. IMD ने अलर्ट जारी किया है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश तो आंध्र में तीन दिन बारिश का अनुमान जताया है. वहीं ओडिशा के 18 जिलों में भी चक्रवाती तूफ़ान को लेकर चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने रविवार को कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद इसके मार्ग और तीव्रता के बारे में जानकारी दी जाएगी. विभाग ने कहा कि मछुआरों और जहाज तथा नौका संचालकों को सलाह दी जाती है कि वे रविवार से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के आसपास के क्षेत्रों में और नौ मई से दक्षिण-पूर्व और आसपास के मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में न जाएं. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनने से आठ मई को इस क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है.  विभाग के बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘इसके बाद बंगाल की खाड़ी के मध्य में और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर की ओर इसके एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed