कवि कुमार विश्वास के तेवर अरविंद केजरीवाल को लेकर फिर से तल्ख हो रहे हैं। आज उन्होंने भगवंत मान के जरिए फिर से दिल्ली के सीएम पर हमला बोला। विश्नास ने भगवंत मान को संबोधित कर कहा कि खुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।
कभी एक दूसरे के हमकदम रहे केजरीवाल और विश्वास के बीच तल्खी किस कदर बढ़ चुकी है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि खालिस्तान के मुद्दे पर विश्वास ने जब दिल्ली सीएम की आलोचना की तो उनके खिलाफ पंजाब में केस दर्ज कर दिया गया। उनको गिरफ्तार करने के लिए भी पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंच गई। फिलहाल विश्वास बेल पर हैं।
कभी एक दूसरे के हमकदम रहे केजरीवाल और विश्वास के बीच तल्खी किस कदर बढ़ चुकी है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि खालिस्तान के मुद्दे पर विश्वास ने जब दिल्ली सीएम की आलोचना की तो उनके खिलाफ पंजाब में केस दर्ज कर दिया गया। उनको गिरफ्तार करने के लिए भी पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंच गई। फिलहाल विश्वास बेल पर हैं।
एक ने मान से कहा कि पंजाब चलाने के लिए आप को केजरिवाल की जरूरत नहीं। केजरीवाल को पार्टी चलाने के लिए आप की जरूरत है। पंजाब देखिए। आत्ममुग्ध आदमी मौका देख कर आप को हटाने की कोशिश जरूर करेगा। के गौतम ने लिखा- इस देश में छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की कमी नहीं है। हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है। लेकिन कोई हारता है कोई जीतता है। राहुल श्रीवास्तव ने लिखा- विश्वास जी अगली बार पुलिस आपके यहां भी आ सकती है केजरीवाल पगला चुका है एकदम।