नशीली दवाएं खिलाकर शराब कंपनी का एक करोड़ उड़ाने वाला सिटी हेड 4 साथियों संग गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर में एक शराब कंपनी के 1.07 करोड़ रुपए उड़ा देने वाले सिटी हेड और उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आम की एक बगिया में खण्डहर मंदिर के पास से पांचों को पकड़ा गया।
यूपी के दावत के दौरान खाने नशीली दवाएं मिलाकर सबको बेहोश करने और फिर शराब कंपनी के ऑफिस से एक करोड़ 7 लाख 15 हजार रुपये गायब कर देने वाले सिटी हेड राहुल मिश्रा और उसके चार अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आम की बगिया में एक मंदिर के पास से पकड़े गए। उनके कब्जे से लगभग पूरा रुपया भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार तमंचे, चार कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने पांचों चोरों की गिरफ्तारी शाहजहांपुर के डैम रोड पर नये पुल के पास आम की बगिया में मदिंर के पास से होने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में राहुल मिश्रा निवासी पुवायां, गीतेश वर्मा निवासी पुवायां, सुधीर यादव निवासी डभौरा गढ़ियारंगीन, जितेंद्र सिंह उर्फ नीतेश गुप्ता उर्फ नीते निवासी पुवायां, चन्द्रभान निवासी पुवायां शामिल हैं।
यह हुआ था घटनाक्रम
शाहजहांपुर में 14 अगस्त को शराब की खूब बिक्री हुई थी, चूंकि अगले दिन 15 अगस्त को दुराब की दुकानों की बंदी थी। 15 अगस्त को बैंक भी बंद थे, इसलिए 14 अगस्त को बेची गई शराब का रुपया शाहजहांपुर के बरेली मोड़ स्थित स्टेट गार्डन कालोनी के शराब कंपनी के आफिस की सेफ में रख दिया गया। एक दिन का यह रुपया कुल 1 करोड़ 7 लाख 15 हजार रुपया था। इस रुपये पर करीब 64 दुकानों के इंचार्ज राहुल मिश्रा की खराब हो गई। उसने एक प्लान तैयार किया, अपने साथ चार अन्य साथियों को जोड़ा। एक दावत की। खाने में उसने नशे की गोलियां मिला दीं। दावत खाकर पूरा स्टाफ बेहोश हो गया। इसके बाद सेफ खोल कर यह लोग रुपया लेकर भाग गया।
हेड कैशियर ने मुकदमा दर्ज कराया
पोंटी चडढा की शराब कंपनी के शाहजहांपुर में तैनात हेड कैशियर दिलीप कुमार जायसवाल निवासी वेगरिया, दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ ने चौक कोतवाली में 16 अगस्त को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई और राहुल व उसके एक अन्य साथी को नामजद किया, हालांकि दिलीप ने दर्ज कराए गए मुकदमे में चोरी गई रकम 1 करोड़ , 3 लाख, 1 हजार रुपये ही लिखी थी।