देश में कोरोना के 34,457 नए मामले मिले, एक्टिव केस 151 दिनों में सबसे कम

New Coronavirus Cases : देशभर में फिलहाल कुल 3,61,340 एक्टिव केस हैं, जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है. फिलहाल देश में एक्टिव केस की दर 1.12 फीसदी है. यह मार्च 2020 से भी नीचे है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी हो गई है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कुल 34,457 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,23,93,286 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 375 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 4,33, 964 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना के मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है.

देशभर में फिलहाल कुल 3,61,340 एक्टिव केस हैं, जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है. फिलहाल देश में एक्टिव केस की दर 1.12 फीसदी है. यह मार्च 2020 से भी नीचे है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी हो गई है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले 24 घंटों में देशभर में 36,347 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,15,97,982 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 57 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है. रोजाना पॉजिटिविटी रेट भी 2 फीसदी रिकॉर्ड की गई है जो पिछले 26 दिनों से तीन फीसदी से नीचे दर्ज की जा रही है.

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 36 लाख 36 हजार 43 वैक्सीन की खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अबतक देशभर में कुल 57.61 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है. देशभर में अब तक 50.45 करोड़ सैंपल टेस्टिंग हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed