दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार का तोहफा, पानी के बकाया बिलों पर बड़ी राहत
दिल्ली सरकार ने सोमवार को पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फीस 100 फीसदी माफ करने का ऐलान किया है। अब उपभोक्ता बिना लेट फीस के अपने पुराने बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है। दिवाली से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फीस 100 फीसदी माफ करने का ऐलान किया है। अब उपभोक्ता बिना लेट फीस के अपने पुराने बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही यमुना सफाई को लेकर भी कई ऐलान किए।
अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली की जनता को पानी के बकाया बिलों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फीस ( लेट पेमेंट सरचार्ज) 31 दिसंबर 2022 तक के लिए 100% माफ रहेगी। यानि आप बिना लेट फीस की चिंता किए अपने पुराने बकाया बिल भर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, ”यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आज एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इसके तहत केशोपुर व नजफगढ़ में गिरने वाले 85 MGD सीवर को रोजाना साफ कर नजफगढ़ नाले में डाला जाएगा। इससे यमुना के पानी का प्रदूषण 30% तक घटेगा। यह कदम यमुना साफ करने में बहुत मददगार साबित होगा।”
”यमुना के पानी को साफ करने के लिए दिशा में तीन और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आज मंजूर किए – बादली, निगम बोध व मोरी गेट नालों पर कुल 55 एमजीडी के सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे इन नालों का गंदा पानी यमुना में नहीं जाएगा।”