दिल्ली : सनकी शख्स ने पत्नी और मासूम बेटे को चाकू से गोदकर मारा
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शकूरपुर इलाके में सनकी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद आरोपी ने कॉल करके हत्या की बात भी कबूली.
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों एक और डबल मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शकूरपुर इलाके में सनकी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद आरोपी ने कॉल करके हत्या की बात भी कबूली. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
इससे पहले दिल्ली में निक्की यादव हत्याकांड सामने आया है. अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. खबर आ रही है कि निक्की की हत्या की साजिश रचने में साहिल के साथ उसका परिवार और उसके दोस्त भी शामिल थे. ये खुलासा पुलिस सूत्रों के हवाले से किया गया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पिता वीरेन्द्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया है.