दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में जुड़ा एक नया Metro Station! नाम देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, लोग बोले- इसका टिकट कहां मिलेगा ?
किसी शख्स ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line) रूट पर अपने शरारती दिमाग से कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती है. इन दिनों रील्स बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में ज्यादा ही रहती है. लेकिन, अब दिल्ली मेट्रो जिस वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में छाई है, वो वजह काफी मज़ेदार और हैरान करने वाली है. क्योंकि हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. किसी शख्स ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line) रूट पर अपने शरारती दिमाग से कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
शख्स ने मेट्रो के अंदर लगे रूट बोर्ड पर एक स्टिकर चिपका दिया और जब लोगों ने उसे देखा तो अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाए. येलो लाइन के समयपुर बादली वाले रूट पर शख्स ने आखिरी स्टेशन के नाम के आगे उसकी यादों से दूर… लिखा हुआ स्टिकर चिपका दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर लगे रूट बोर्ड पर किसी शख्स ने सबसे आखिरी मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली के आगे स्टिकर में उसकी यादों से दूर… लिखकर चिपका दिया है.
अब ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है और लोग इस पर खूब मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर ये फोटो @vibhuagiwal नाम के यूजर ने शेयर की है. फोटो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे भाई मुझे भी ले चलो उसकी यादों से दूर. दूसरे ने लिखा- मुझे इस स्टेशन का टिकट चाहिए.