दिल्ली में भीषण गर्मी का सितम, 40 पार पहुंच रहा पारा; जानें अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में मंगलवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. इससे पहले छह मई सबसे गर्म दिन रहा था, जब अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सिय़स दर्ज किया गया था.
मई महीने के शुरुआती दिनों में ही देशभर में गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस गर्मी के मौसम में सबसे अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से भी इस बारे में जानकारी मुहैया कराई गई. अगले तीन दिनों तक दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
आज अधिकतम तापमान 41 तक पहुंचने की संभावना
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.