दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई
आंतकी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को आज NIA की कस्टडी खत्म होने पर पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया.
दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह की हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब दोनों को ही 6 जून तक एनआईए की हिरासत में रहना होगा. इन्हें यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. इन दोनों आरोपियों को एनआईए के द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. कनाडा स्थित अर्श डल्ला के दो सहयोगियों को एनआईए की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था, ये दोनों फिलीपींस के मनीला से दिल्ली पहुंचे थे.
आंतकी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को आज NIA की कस्टडी खत्म होने पर पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. इनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज है और ये आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. इनसे पूछताछ कर पता लगाना है कि ये हथियारों और फंड का कहां से प्रबंध करते थे. दोनों के खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था.