दिल्ली : टीचर ने 5वीं क्लास की बच्ची पर कैंची से किया हमला, फिर पहली मंजिल से नीचे फेंका
घटना की जानकारी मिलने के बाद देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.
दिल्ली:
दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल में 5वीं कक्षा की बच्ची को कथित तौर पर टीचर द्वारा पहली मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. मामला करोल बाग के फिल्मीस्तान इलाके के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल नगर निगम बालिका विद्यालय का है. बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस इस मामले में आरोपी टीचर गीता को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. टीचर से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने बच्चों के साथ मारपीट क्यों की?
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी स्कूल में छोटी-मोटी घटना होती रही है.
टीचर गीता पर आरोप है कि उसने बच्ची के साथ मारपीट की. इसके बाद बच्ची को बालकनी से नीचे फेंक दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
बच्ची को पहली मंजिल से फेंके जाने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.