ड्रग्स मामला: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार, ‘कोकीन’ का था आरोप
अभिनेता अरमान कोहली को 29 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था, जिसके एक दिन बाद उन्हें मुंबई के जुहू में उनके घर पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था।
छापेमारी ‘ऑपरेशन रोलिंग थंडर’ के तहत की गई, जिसका उद्देश्य भारत की वित्तीय राजधानी में ड्रग नेटवर्क को खत्म करना है। अधिकारियों के अनुसार, कोहली को कथित तौर पर कोकीन के कब्जे में पाया गया था।
एनसीबी ने पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे कई हाई-प्रोफाइल अभिनेताओं से पूछताछ की गई थी।