डीएसई,ओडिशा ने जारी किया नोटिफिकेशन शिक्षक के 4619 पदों पर होगी भर्ती
सरकारी शिक्षक की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हिंदी टीचर, संस्कृत टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर के कुल 4619 पदों पर भर्ती के लिए डॉयरेक्टोरेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (डीएसई), ओडिशा ने विज्ञापन जारी किया है। निदेशायलय द्वारा 13 अगस्त 2021 को जारी विज्ञापन (सं. 4A-05-II-2021 21212) के अनुसार हिंदी टीचर के 2055 पदों, संस्कृत टीचर के 1304 पदों और फिजिकल एजुकेशन टीचर के 1260 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन अक्टूबर 2021 के पहले सप्ताह में होने वाली कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाना है।
ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर तक
आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डीएसई, ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट, dseodisha.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 14 सितंबर 2021 की शाम 6 बजे तक अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित है
जानें योग्यता
हिंदी टीचर – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ हिंदी में स्नातक डिग्री और केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा से हिंदी शिक्षण पारंगत, एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बीएचएड डिग्री।
संस्कृत टीचर – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संस्कृत में स्नातक डिग्री और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा शास्त्री (संस्कृत) कोर्स।
फिजिकल एजुकेशन टीचर – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता और मान्यता प्राप्त संस्थान से सीपीएड, बीपीएड और एमपीएड उत्तीर्ण।
साथ ही, सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।