ठाणे में निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर के पास की लोहे की प्लेट की चपेट में आने से एक महिला की मौत
मुंबई-नासिक रोड पर के पास मेट्रो के पिलर के सपोर्ट के लिए लगाई गई लोहे की प्लेट गिर गई. इससे 37 साल की महिला उसके नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ठाणे में निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर के पास की लोहे की प्लेट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ.
मुंबई-नासिक रोड पर के पास मेट्रो के पिलर के सपोर्ट के लिए लगाई गई लोहे की प्लेट गिर गई.
इससे 37 साल की महिला उसके नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, महिला कबाड़ जमा करने का काम करती थी.