ज्ञानवापी पर फैसले को लेकर पूरे UP में अलर्ट, लखनऊ में फ्लैग मार्च; वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में मेरिट पर आज आने वाले फैसले को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है। लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। वाराणसी में हर तरफ फोर्स तैनात है।
ज्ञानवापी-शृंगार गौरी केस की मेरिट पर सोमवार को वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में फैसला आने की उम्मीद है। फैसले में तय हो जाएगा कि अदालत में दायर वाद सुनने योग्य है या नहीं। इस फैसले के मद्देनजर पूरे यूपी में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच लखनऊ में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया तो वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है।
दो हजार से ज्यादा फोर्स वाराणसी कोर्ट परिसर में ही लगाई गई है। वारणसी के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। कचहरी परिसर में कोई अराजक गतिविधि न हो इसके लिए भी व्यवस्था है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 2000 से अधिक फोर्स वहां तैनात की गई है। उधर, लखनऊ पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर संदेश दिया। फ्लैग मार्च में पुलिस कमिश्नर भी शामिल हुए। इस बीच एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि वाराणसी के जिला न्यायाधीश के द्वारा ज्ञानवापी परिसर से संबंधित प्रकरण में निर्णय अपेक्षित है। इसको देखते हुए सभी जगह अलर्ट जारी किया गया है। सभी संवेदनशील जिलों में अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों ने सभी संबंधित पक्षों से वार्ता भी की है। कानून और शांति व्यवस्था भंग ना होने पाए इसके लिए भी सबसे अपील की गई है। कोई भी अराजक तत्व इन स्थितियों का फायदा ना उठा पाए इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
केस की मेरिट के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्य
-20 मई को सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मामले को सिविल जज की कोर्ट से जिला जज की कोर्ट में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था
-24 मई को जिला जज ने केस की मेरिट पर सुनवाई का आदेश दिया
-16 तिथियों में वाद की पोषणीयता पर हुई सुनवाई
-24 अगस्त को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया
-12 सितम्बर को फैसला सुनाने का ऐलान किया गया था