जितने दिन सरकार है, कूद लो फिर एक-एक हिसाब होगा-ईडी के ऐक्शन से भड़के मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की धमकी
बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के करण्डा में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार को धमकी सी दी। कहा कि जितने दिन सरकार है कूद लो। फिर 1-1 बात का हिसाब होगा।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने ईडी की छापामारी को लेकर एक सभा के दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया। अफजाल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक सरकार है, कूद लो। फिर एक-एक बात का हिसाब होगा। उन्होंने कहा कि तब वे अपनी एक-एक चीज लौटा भी लेंगे।
अफजाल गाजीपुर के करण्डा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। ईडी के ऐक्शन और कुर्की की कार्यवाही को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा- ‘सारे आक्रमण झेल लूंगा लेकिन इनके इस अरमान को कि मेरे सामने घुटना टेक दें, इस जीवन में तो पूरा होने दूंगा। बुजदिल रोज जन्म लेता है रोज मर जाता है। हम वसूल वाले लोग हैं। इनसे डरने वाले नहीं हैं। इनकी सारी कार्रवाईयों का जो कोर्ट-कचहरी कानून में व्यवस्था है उससे लड़ूंगा। जितने दिन तुम्हारी सरकार की ताकत है कूद लो। एक-एक हिसाब होगा और एक-एक चीज हम लौटा लेंगे हमारी सच्चाई होगी तो।’
अफजाल ने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग कर विरोधियों को सताया जा रहा है। उन्होंने गाजीपुर में तोप के मुंह पर मैं ही हूं। हम पर लगातार गोले दागे जा रहे हैं। देखता हूं कि गोले खत्म होते हैं या हम। उन्होंने कहा-तुम खुश हो कि कुर्की के जरिए अफजाल को कंगाल कर दिया। ये सुख-साधन मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं। मेरी असली पूंजी गाजीपुर की गरीब जनता है। बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
अब्बास की पंजाब में मिली लोकेशन, 7 राज्यों में तलाश रही यूपी पुलिस
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिये पांच और विशेष टीमें बनायी गई है। इनमें ही दो टीमों ने पंजाब में कई जगह दबिश दी। पंजाब में मुख्तार के कई करीबियों के ठिकाने हैं। इसके अलावा भी छह अन्य राज्यों में पुलिस ने अब्बास अंसारी की तलाश में छापे मारी। पर, पुलिस की हर कार्रवाई अब्बास के नेटवर्क के आगे धराशायी हो जा रही है।
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी इस बार मऊ से सुभाषपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीता था। उसके खिलाफ महानगर कोतवाली में वर्ष 2019 में शस्त्रत्त् लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में वह पेशी पर नहीं जा रहा था। इस वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट से उसका गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लखनऊ में तीन स्थानों पर कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन वह हाथ नहीं आया। विधायक निवास पर पुलिस ने दो बार छापा मारा था। एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि अब्बास की लोकेशन पिछले कुछ समय में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और हैदराबाद में लोकेशन मिली थी। इसके बाद ही उसकी तलाश में पांच और टीमें बनाकर इन प्रदेशों में भेजा गया।
पंजाब में तीन स्थानों पर लोकेशन मिली
पुलिस का कहना है कि अब्बास अंसारी की पंजाब में तीन स्थानों पर लोकेशन मिली है। इन तीनों ही स्थानों पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन वह हाथ नही लगा। मोहाली के पास भी पुलिस ने एक होटल में छापा मारा था। पिछले सात दिनों से अब्बास मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उसके कई करीबियों के मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लिये गये हैं।
मुख्तार अंसारी गैंग की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जनपद में कानून व्यवस्था एवं गिरोह बंद माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को मुख्तार अंसारी गैंग से संबंधित समस्त अपराधियों की सूची समस्त उप जिलाधिकारियों एवं नगर मजिस्ट्रेट मऊ को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए उपलब्ध कराने को कहा।
उपजिलाधिकारी न्यायिक घोसी को प्रत्येक तहसील के उप निबंधक कार्यालय में जाकर उक्त गैंग और उनके सहयोगियों द्वारा क्रय गई अचल संपत्तियों का विस्तृत परीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को मुख्तार अंसारी गैंग एवं उनके सहयोगियों द्वारा नियम विरुद्ध ढंग से पास कराए गए भवनों के नक्शे का सम्यक परीक्षण करने एवं उनके गैंग से संबंधों के प्रत्येक स्तर की संलिप्तता की जांच कर, जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में किए गए समस्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाहीयो का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्षों से कराने के निर्देश दिए।