छठ पर्व पर प्रतिबंध के विरोध में किया गया प्रदर्शन ,भाजपा सांसद मनोज तिवारी हुए घायल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी को राष्ट्रीय राजधानी में छठ समारोह पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास एक विरोध प्रदर्शन में घायल होने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता राहुल त्रिवेदी ने कहा कि तिवारी को वाटर कैनन बल के कारण विरोध प्रदर्शन के दौरान चोटें आईं और उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद के कान में चोट आई है.भाजपा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उस आदेश का विरोध कर रही है जिसमें कोविड-19 महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों और नदी तटों पर छठ समारोह पर रोक लगाई गई है। डीडीएमए ने 30 सितंबर के एक आदेश में त्योहारों के दौरान मेलों और खाने के स्टालों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।मनोज तिवारी ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने स्वीमिंग पूल खोलने की इजाजत दी है लेकिन छठ पूजा पर रोक लगा दी है। छठ व्रत रखने वाले लोग त्योहार के दौरान केवल घुटने तक पानी भरते हैं और कोविड दिशानिर्देश भी कहते हैं कि यह बीमारी मुंह और नाक से फैलती है, घुटने से नहीं।