चार साल बाद ईडन गार्डन में अपने खास फैन से शाहरुख खान ने कुछ इस कदर की मुलाकात, लोगों ने कहा ये है असली ‘किंग’
IPL 2023; Shahrukh Khan Meeting With His Fan: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) के बीच मुकाबले में स्टेडियम पहुंचे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan Meet Fan at Eden Garden) का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
Shahrukh Khan Meeting With His Fan Harshal: शाहरुख खान बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर है ये तो हम सब जानते है लेकिन असल जिंदगी में भी किंग खान बड़े दिलवाले है. कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) के बीच मुकाबले में स्टेडियम पहुंचे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan Meet Fan at Eden Garden) का एक वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जो कोई भी उस तस्वीर को देख रहा है, वो शाहरुख खान की भर-भर कर तारीफ कर रहा है.
दरअसल किंग खान अपने जिस खास फैन (Shahrukh Khan Meet Fan Harshal) से मिले वो इससे पहले साल 2018 में उस फैन को दिनेश कार्तिक के साथ खड़े होकर एक लाख रुपये का चेक दिया था और शाहरुख और कार्तिक (Shahrukh Khan Gift to his Fan) ने तस्वीरें भी खिचवाई थी, तब दिनेश कार्तिक कोलकाता नाईट राइडर्स के तरफ से खेला करते थे , एक बार फिर वापस उसे फैन जिनका नाम हर्षल बताया जाता है उनसे शाहरुखउसी गर्मजोशी के साथ 4 साल बाद भी मिलते हुए नज़र आये.