ग्रेटर नोएडा : होटल मालिक के 15 वर्षीय बेटे की अपहरण के बाद हत्या, बुलंदशहर के नहर में मिला शव
इस घटना से कुणाल की मां का हाल बेहाल है. 10 मई को घर में बेटी की शादी होने वाली थी. अब खुशियों की जगह मातम छाया हुआ हुआ.
ग्रेटर नोएडा:
ग्रेटर नोएडा से 4 दिन पहले होटल कारोबारी कृष्ण कुमार शर्मा के 15 साल के बेटे कुणाल का अपहरण हो गया था. इसके बाद घर में मातम का माहौल छा गया. पुलिस बच्चे को खोजने में लगी हुई थी, मगर रविवार को बच्चे का शव बुलंदशहर की नहर से बरामद हुआ. परिवार का आरोप है कि समय से शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस बच्चे को बचाने में नाकाम रही.
इस घटना से कुणाल की मां का हाल बेहाल है. 10 मई को घर में बेटी की शादी होने वाली थी. अब खुशियों की जगह मातम छाया हुआ हुआ. देखा जाए तो परिजन इसका सीधा आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं. कुणाल के परिजनों ने पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना था कि पुलिस शुरू से ही अपहरण की बात स्वीकार नहीं कर रही थी, पुलिस का कहना था कि कुणाल अपने आप ही गाड़ी में बैठकर गया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया.
ग्रेटर नोएडा जोन में ये तीसरा मामला है