गेट पर सुसू करने से रोका तो मारपीट पर आमादा हो गया शख्स, जमकर की तोड़फोड़
गोरखपुर में एक शख्स गोदाम के सामने पेशाब करने लगा। गोदाम कर्मचारियों ने जब उस शख्स को ऐसा करने से रोका तो वो मारपीट पर आमादा हो गया। मारपीट के दौरान उन्होंने गोदाम में तोड़फोड़ भी की।
गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र बरगदवा चौरा स्थित हैबी इलेक्ट्रिकल्स के गोदाम के गेट पर मनबढ़ों को पेशाब करने से मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गए। कर्मचारियों ने गोदाम में खुद को बंदकर जान बचाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। हैबी इलेक्ट्रिकल्स प्रा० लि० के कर्मचारी जीतेन्द्र कुमार निवासी डोमिनगढ़ डिहवा थाना तिवारीपुर ने बताया कि वह अपने साथी के साथ स्कूटी से तीन गत्ता केबल लेकर मुख्य गेट से निकल रहा था, तभी कुछ लोग गोदाम के मुख्य गेट पर पेशाब करते हुए दिखे।
मना करने पर लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। दोनों कर्मचारी गोदाम के अंदर छिप गए और वहीं से 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले दबंग ने गोदाम में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
चौकी प्रभारी सुशील प्रसाद ने भीड़ को हटाकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। गोदाम के एक कर्मचारी को भी थाने ले आए। कर्मचारियों के अनुसार पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।