गुजरात से MP तक रिकॉर्डतोड़ बारिश, घरों में घुसा पानी, राहत और बचाव में जुटी NDRF, गढ़चिरौली में रेड अलर्ट
Heavy Rain: गुजरात से मध्य प्रदेश तक भारी बारिश की वजह से हाल बेहाल है. नवसारी में NDRF राहत और बचाव कार्य में जुटी है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रेड अलर्ट जारी किया है.
Monsoon Heavy Rain: गुजरात (Gujarat) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार रात हुई भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भरने से आम लोगों को समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरोली (Gadchiroli) में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad), नवसारी (Navsari) और वलसाड़ (Valsad) तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात भारी बारिश होने से कुछ ही घंटों में सड़कें पानी से लबालब हो गई और निचले इलाकों में बने घरों के अंदर पानी पहुंच गया. प्रह्लादनगर इलाके में भारी बारिश के कारण 2 से 3 फीट पानी सड़कों पर जमा हो गया. जिसके कारण घरों में पानी घुसने से करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया है. अहमदाबाद के प्रहलादपुर, आनंदनगर, जीवराजपार्क, वेजलपुर जैसे तमाम इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.
नवसारी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी
गुजरात के नवसारी में भी भारी बारिश से एक बोट नदी में डूब गई तो वहीं वलसाड़ में नदियों के उफान से सबकुछ पानी में डूबने लगा है. भारी बारिश के कारण नवसारी में बहने वाली पुर्णा नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. भारी बारिश की वजह से नवसारी के शहरी इलाकों में भी पानी भर गया है. लिहाजा राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम मैदान में उतर चुकी हैं.
एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि नवसारी और वलसाड़ के निचले इलाकों में पानी भरने के बाद लोगों को घरों से निकाला जा रहा है. जिसमें एनडीआरएफ के जवान लगातार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल पानी बहुत ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी मुश्किल आ रही है.
छिंदवाड़ा में पानी में डूबीं सड़कें
इधर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के सिविल लाइन इलाके के भारत माता चौक पर जलभराव की समस्या के कारण कई गाड़ियां पानी में डूब गई. फिलहाल भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि छिंदवाड़ा से नगापुर को जोड़ने वाले एनएच 547 से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया.
गढ़चिरोली में रेड अलर्ट जारी
बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के मराठवाड़ा (Marathwada) और विदर्भ (Vidarbha0 के इलाकों में मुसलाधार बारिश (Torrential Rain) के कारण तकरीबन 130 गांव प्रभावित हो गए हैं. जिसके कारण 200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजना पड़ा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरोली (Gadchiroli) में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से 128 गांवों से संपर्क टूट गया है. फिलहाल मौसम विभाग (Meteorological Department) ने महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में आज रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है.