‘गधे की तरह’ क्यों हंसते हैं रणबीर कपूर? अनुष्का शर्मा और कपिल शर्मा के सामने एक्टर ने खुद खोला था ये राज
इस बीच अभिनेता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी हंसी को गधे जैसी बता रहे हैं। वीडियो में रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी नजर आ रहे हैं।
अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बीते कुछ दिनों से लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक ओर जहां उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने धमाका किया तो दूसरी ओर आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की प्रेग्नेंसी को लेकर भी कपल चर्चा में है। रणबीर कपूर और आलिया के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। इस बीच अभिनेता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी हंसी को गधे जैसी बता रहे हैं। वीडियो में रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी नजर आ रहे हैं।
क्यों नहीं हंसते हैं रणबीर कपूर
दरअसल सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो का एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है। जिस में रणबीर बता रहे हैं कि वो हंसते क्यों नहीं हैं। वीडियो में रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा और कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं।
रणबीर: मैं हंसता नहीं हूं, मैं हंस नहीं सकता हूं फिल्मों में…
अनुष्का, कपिल से: अच्छा इसको हंसाकर दिखाओ
रणबीर: इसके पीछे की वजह बताता हूं, मेरी हंसी में कोई आवाज नहीं है और फिल्म के लिए हंसी के साथ आवाज जरूरी है। तो मुझे एक आवाज डालना जरूरी है। तो जब मैं आवाज डालता हूं तो एक गधे की आवाज आती है।
ऐ दिल है मुश्किल में आए थे नजर
बता दें कि इस क्लिप में दिख रहा है कि रणबीर की हंसी सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर अनुष्का शर्मा, कपिल शर्मा सहित ऑडियंस की हंसी नहीं रुकती है। याद दिला दें कि रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था। फिल्म के साथ ही साथ इसके गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आए थे। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो था, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रणबीर रोमांस करते दिखे थे।
रणबीर का बचपन और सिनेमाई करियर
रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को ऋषि कपूर और नीतू के घर हुआ था। रणबीर कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था, लेकिन बतौर एक्टर पारी शुरू करने से पहले रणबीर कपूर ने संजय को फिल्म ब्लैक में असिस्ट किया था। रणबीर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। रणबीर के खाते में राजनीति, रॉकस्टार, बर्फी, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल, तमाशा और ब्रह्मास्त्र जैसी हिट फिल्में शुमार हैं।
रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि रणबीर कपूर, ब्रह्मास्त्र से पहले शमशेरा में नजर आए थे। रणबीर के खाते में श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म शामिल है, जिसका निर्देशन लव रंजन ने किया है। फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। वहीं फिल्म एनिमल में भी रणबीर कपूर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे। रणबीर कपूर के साथ एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले रणबीर के रश्मिका संग कुछ फोटोज भी वायरल हुए थे।