क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम दिखाएगी रोमांचकारी करतब
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, सूर्यकिरण की हॉक विमानों की टीम आसमान में दिखाएगी करतब
नई दिल्ली :
क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल (Cricket World Cup final) से पहले भारतीय वायुसेना (AIF) की सूर्यकिरण टीम (Suryakiran team) हवाई करतब दिखाएगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल मैच से ठीक पहले दस मिनट का ऐरोबेटिक्स शो होगा. सूर्यकिरण की हॉक विमानों की टीम नौ एयरक्राफ्ट के साथ आसमान में रोमांचकारी करतब दिखाएगी.
इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप मैच से पहले वायुसेना के विमान उड़ेंगे. यह शो दर्शकों में उत्साह और जोश भरेगा.
सूर्यकिरण जैसी टीम दुनिया के चुनिंदा देशों के पास है. विमानों से हवा में करतब दिखाना आसान नहीं होता. इसके लिए प्रशिक्षित पायलट और हुनर की जरूरत होती है. थोड़ी सी भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं होती. करतबों के दौरान सेकेंड में फैसले लेने होते हैं.
हॉक विमान करतब तो दिखाते ही हैं उनसे रंगीन धुंआ भी निकलता है, जो आकाश रंगों से भर देता है. सूर्यकिरण टीम 1996 में बनी थी. यह टीम वायुसेना की ब्रांड एम्बेसडर है. भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है.
सबकी बस यही चाह है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी थामे.