कोरोना का केहर , 24 घंटे में सीधे 11000 नए केस बढ़े

तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में एक दिन में कोविड (Covid-19) के 41,965 नए केस सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या 3,28,10,845 हो गई. इसी तरह एक्टिव केस की बात करें तो ये आंकड़ा फिलहाल 3,78,181 पर पहुंच चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 460 और मौत होने के बाद कोरोना डेथ टोल 4,39,020 हो गया है.

रफ्तार पकड़ता संक्रमण
बीते मंगलवार को देश में 30,941 नए मामले सामने आने के साथ 350 लोगों की मौत हुई थी. फिलहाल महाराष्ट्र और केरल को देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का कारण माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में पिछले हफ्ते बुधवार को 46164, गुरुवार को 44658, शुक्रवार को 46759, शनिवार को 45083 नए कोरोना केस मिले थे.

स्कूल खुलने से बढ़ी चिंता
कोरोना की वजह से देश में लंबे समय से बंद स्कूल धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश (UP), दिल्ली (Delhi), मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan) और कर्नाटक में कोरोना प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन सुनिश्चित कराने के साथ स्कूलों को खोला गया. हालांकि यूपी में एक सितंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूल खोले जाने के राज्य सरकार के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पत्र याचिका दायर कर चुनौती दी गई है. इस अर्जी में कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) की आशंका को आधार बनाकर फिलहाल सभी स्कूलों को बंद रखने की मांग की गई है.

देश का कोरोना बुलेटिन
कुल केस : तीन करोड़ 28 लाख 10 हजार 845

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नया रिकॉर्ड बना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 31 अगस्त तक देशभर में 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके लगाए गए. वहीं अकेले अगस्त के महीने में देश के 18.3 करोड़ लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में अबतक 52 करोड़ 31 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16.06 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

भारत में फिलहाल एक्टिव केस कोरोना के कुल मामलों का 1.15% है तो रिकवरी रेट 97.51% है. इसी तरह वीकली पॉजिविटी रेट 2.58% है. वहीं देश में अब तक 52.31 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
कुल डिस्चार्ज: तीन करोड़ 19 लाख 93 हजार 644
वैक्सीनेशन : 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार 508
एक्टिव केस : तीन लाख 78 हजार 181
कुल मौत : चार लाख 39 हजार 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed