केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अलॉट हुआ बंगला, लेकिन इस वजह से नहीं होंगे शिफ्ट
दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बंगला मिल गया है। उन्हें 27 सफदरगंज का बंगला अलॉट हुआ है। बता दें कि पहले भी यह बंगला अलॉट हुआ था।गुना के संसदीय सीट पर हार का सामना करने के बाद बंगला को खाली किया था। वहीं अब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह बंगला सिंधिया को अलॉट हुआ है। लेकिन वे अभी बंगला में शिफ्ट नहीं होंगे।बता दें कि इस बंगले में अभी पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक रह रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कारणों के चलते वे अभी बंगले में ही रहेंगे। बता दें कि निशंक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व एचआरडी मिनिस्टर हैं।