कानपुर में बड़ा हादसा: दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में गिरी, 25 की मौत
यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तालाब में गिर गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यूपी के कानपुर जिले में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। 40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तालाब में जा गिरी गई। ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु तालाब के पानी में डूब गए। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग आनन-फानन में मौके पर दौड़ पड़े। कुछ लोग किसी तरह से बाहर निकल आए। इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू करा दिया है। अब तक तालाब से 25 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।
हादसा कानपुर आउटर के साढ़ थाना क्षेत्र के पास हुआ। जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव के रहने वाले करीब 40 श्रद्धालु फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। सभी दर्शन करके ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही ट्रॉली साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच पहुंची तो सड़क किनारे तालाब में पलट गई। ट्रॉली पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। 25 लोगों की मौत हुई है। मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। कई घायलों में एंबुलेंस की गाड़ियों से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएम ने अफसरों को मौके पर जाने का दिया निर्देश
कानपुर हादसे में 25 लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने मामले को संज्ञान लेते हुए अफसरों को तुरंत मौके पर भेजा है। सीएम योगी अफसरों को घायलों को उचित इलाज कराने का आदेश दिया है।