कांग्रेस-JDS दोनों से सावधान रहना, ये समाज को बांटते हैं : कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि भाजपा के विकासात्मक कार्यों के साथ कभी मुकाबला नहीं कर सकती कांग्रेस.

चित्रदुर्ग : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. वह कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश भाजपा की टीम को, कर्नाटक भाजपा के नेतृत्व को आज मैं सार्वजनिक रूप से बहुत-बहुत बधाई देता हूं. कल जो उन्होंने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये बहुत ही अच्छा संकल्प पत्र लेकर आए हैं. इसमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का रोड मैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर है. आजादी के ‘अमृतकाल’ में कनार्टक का ये पहला चुनाव है. ये  चुनाव कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है. ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 वर्षों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगा.

कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना…
कांग्रेस और जेडीएस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कर्नाटक को हमें विकसित भारत की ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है. इसलिए भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार को लाना है. कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है. कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं. ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है. कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है-अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट. इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है. इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.

“कांग्रेस कभी भाजपा के विकास कार्यों का मुकाबला कर ही नहीं सकती”
कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है. जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ, तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे. जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई, तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया.भाजपा ने किसानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘रायता विद्या निधि’ की शुरुआत की है. आदिवासी साथियों के लिए 400 से अधिक एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए. कांग्रेस सरकार ने तो बच्चों की यूनिफॉर्म में भी घोटाला कर दिया था. भाजपा सरकार ने गरीबों की एक और चिंता का समाधान किया है. हमारी सरकार मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई स्थानीय भाषा में कराने पर जोर दे रही है. इससे गांव गरीब के युवाओं को विशेष लाभ होगा. कांग्रेस कभी भाजपा के विकास कार्यों का मुकाबला कर ही नहीं सकती. कांग्रेस ने 2014 से पहले के 10 वर्षों में जितने मेडिकल कॉलेज बनाए, भाजपा सरकार ने उससे दोगुने मेडिकल कॉलेज सिर्फ 9 वर्षों में बना डाले.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने योजनाओं का सुरक्षा घेरा तैयार किया है- 

  • पहला सुरक्षा घेरा- पक्के घर, मुफ्त गैस कनेक्शन, हर घर जल का है.
  • दूसरा सुरक्षा घेरा- गरीबों को मुफ्त राशन, भुखमरी से बचाव और पोषण का है.
  • तीसरा सुरक्षा घेरा- आरोग्य का है, मुफ्त इलाज और टीकाकरण का है.
  • चौथा सुरक्षा घेरा- जनधन योजना और मुद्रा योजना के तहत दी गई लाखों करोड़ रुपये की मदद का है.
  • पांचवा सुरक्षा घेरा- संकट के समय मदद का है, जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना जैसे कवच का है.
  • छठा सुरक्षा घेरा- बेहतर कानून व्यवस्था का है.
  • सातवां सुरक्षा घेरा- हर समाज के हक को सुरिक्षत करने का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed