कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत छत्तीसगढ़ सीएम भूपेशबघेल और और पंजाब के सीएम चरणजीतचन्नी लखनऊ के लिए एक फ्लाइट में सवार
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में राहुल गांधी सीतापुर जाने की इजाजत दे दी गई है, लखीमपुर जाने का ऐलान कर निकले कांग्रेस नेता राहुल की फ्लाइट ने लखनऊ के लिए उड़ान भर ली है। राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी है। राहुल को पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोकने की तैयारी थी। उन्हें वहां पहुंचने पर सीआईएसएफ ने रोका भी लेकिन बाद में एयरपोर्ट अर्थारिटी के अधिकारियों को बोर्डिंग पास दिखाने और विरोध जताने के बाद राहुल को फ्लाइट लेने के लिए जाने दिया गया।