कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 3 बजे होगी सुनवाई
अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI) के सामने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि पवन खेड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बनारस व लखनऊ और असम में मामले दर्ज हैं, इन सभी को एक साथ जोड़ा जाए.
नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI) के सामने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि पवन खेड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बनारस व लखनऊ और असम में मामले दर्ज हैं, इन सभी को एक साथ जोड़ा जाए. सीजेआई ने कहा है कि 3 बजे मामले की सुनवाई करेंगे.