कश्मीर : बैंक मैनेजर के मर्डर के कुछ घंटे बाद प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी
हमले में एक अन्य घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की हत्या के कुछ घंटे बाद आज आतंकवादियों ने कश्मीर के बडगाम में फिर एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में एक अन्य घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी थी. शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई थी, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे.
मिली जानकारी अनुसार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने इसी साल सात मई को एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था.