कर्नाटक में 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुआ रेप का आरोपी, घटना CCTV में हुई कैद
कर्नाटक की हाईटेक जेल से कैदी 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया.हालांकि, पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया.
दावणगेरे:
कर्नाटक के दावणगेरे सब जेल में एक कैदी 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया. ये वारदात 25 अगस्त की बताई जा रही है. कैदी के फरार होने की ये घटना सब जेल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. फरार कैदी का नाम वसंत बताया जा रहा है, जिसे बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि वसंत की उम्र सिर्फ 23 साल है. वसंत को अगले दिन 26 अगस्त को हावेरी से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.
कर्नाटक की हाईटेक जेल से कैदी के फरार होने की वारदात के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े होने लगे थे. ऐसे में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, 23 साल का वसंत बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वसंत को अदालत में पेश किया गया, फिर उसे सब जेल में भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि वसंत 25 अगस्त को सब जेल की 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गया. इस दौरान वसंत को इतनी ऊंचाई से कूदने की वजह से पैर में काफी चोट भी लगी. लेकिन वह इसके बावजूद वहां से फरार हो गया. वसंत के जेल से फरार होने की पूरी घटना एक सीसीटीवी में भी कैद हो गई.