ओम प्रकाश राजभर ने फिर बोला हमला, कहा- मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर जिंदा हैं अखिलेश यादव

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव को लेकर एक बार फिर करारा हमला बोला है। राजभर ने कहा कि अखिलेश मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर राजनीतिक रूप से जिंदा हैं।

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ जुबानी जंग और तेज कर दी है। अखिलेश यादव पर कई जुबानी हमले कर चुके राजभर ने इस बार कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर जिंदा हैं। मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा ‘अखिलेश यादव सिर्फ बीजेपी का नाम लेकर जिंदा हैं। वो मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाते हैं और मुसलमान डर की वजह से उन्हें वोट करते हैं। लेकिन अब मुसलमान भी इस बात को समझ गए हैं कि अखिलेश उन्हें बीजेपी का डर दिखाकर वोट ले लेते हैं। जब मुसलमानों के खिलाफ जुल्म होता है तो अखिलेश यादव चुप्पी साध लेते हैं।’

इससे पहले राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में बगावत है और राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान ये खुलकर सामने आ जाएगी जब कई विधायक पार्टी लाइन से अलग हटकर क्रास वोटिंग करेंगे। ओपी राजभर अखिलेश यादव से किस वजह से नाराज हैं इसकी एक वजह और भी सामने आ रही है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को तो राज्यसभा भेज दिया लेकिन सुभासपा को एमएलसी की एक भी सीट नहीं दी।गौरतलब है कि ओपी राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में सपा की लाइन से अलग हटते हुए एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को वोट करने का ऐलान किया था। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपने मुंह से समाजवादी पार्टी से गठबंधन खत्म करने की बात नहीं कहेंगे बल्कि इंतजार करेंगे। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव को लेकर हमलावर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed