एमपी बोर्ड ने की 10वीं और 12वीं की स्पेशल परीक्षाओं की तारीख जारी ,6 सितंबर से होगी परीक्षा

एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की स्पेशल परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) एमपीबीएसई ने हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंडरी वोकेशनल के साथ-साथ नेत्रहीन-बधिर (दिव्यांग) के लिए विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार यह परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में 6 तारीख से शुरू होंगी। वहीं यह जानकारी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी ओर से की एक ट्वीट के माध्यम से शेयर की गई है। डिपार्टमेंट ने इस संबंध् में ट्वीट करते हुए लिखा, माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एक सितंबर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 की स्पेशल परीक्षाएं 6 सितंबर से 15 सितंबर, 2021 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं कक्षा 12 की विशेष परीक्षाएं 6 सितंबर से 21 सितंबर, 2021 तक संचालित की जाएंगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। वहीं उम्मीदवारों को सुबह 7.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सैनिटाइज़र का उपयोग करना होगा और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना होगा। वहीं इस प्रवेश पत्र पर 1 सितंबर से एमपी पोर्टल पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed