“आपके सांसद पर आप एक शब्द नहीं बोलीं…”, महुआ मोइत्रा का ‘फ़्लाइंग किस’ विवाद लेकर स्मृति ईरानी पर वार
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में कोई भी नाम लिए बिना कहा, “जब एक BJP सांसद पर हमारे चैम्पियन पहलवानों द्वारा उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था, तो हमने महिला एवं बाल विकास मंत्री से एक शब्द भी नहीं सुना…”
नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि स्मृति ‘एक फ़्लाइंग किस’ की बात कर रही हैं, लेकिन उस समय वह कुछ नहीं बोलीं, जब उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सांसद पर महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया.
महुआ मोइत्रा का यह बयान बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में हो रही बहस के दौरान स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित ‘फ़्लाइंग किस’ का मुद्दा उठाने के संदर्भ में आया है. केंद्रीय मंत्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा था कि सदन ने ऐसा ‘अशोभनीय कृत्य’ कभी नहीं देखा था.
BJP की महिला सांसदों ने कार्रवाई की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसकी लिखित शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने अपने ‘अशोभनीय हावभाव’ से महिलाओं का अपमान किया है.
BJP सांसद का नाम लिए बिना महुआ मोइत्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “जब एक BJP सांसद पर हमारे चैम्पियन पहलवानों द्वारा उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था, तो हमने महिला एवं बाल विकास मंत्री से एक शब्द भी नहीं सुना… और अब वह एक ‘फ़्लाइंग किस’ के बारे में बात कर रही हैं… आपकी प्राथमिकताएं कहां हैं, मैडम…?”
स्मृति ईरानी ने बुधवार को संसद से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में कहा था, “संसद में पहले कभी किसी व्यक्ति का ‘महिला-विरोधी व्यवहार’ इस तरह साफ़-साफ़ सामने नहीं आया था… जब लोकसभा – जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कानून बनाए जाते हैं – सत्र के दौरान एक पुरुष के स्त्रीद्वेष का गवाह बनती है, तो मेरा सवाल है कि क्या उसे कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए…?”
कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने नारे लगाते BJP सांसदों की तरफ़ इशारा किया था. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ”राहुल गांधी ने बाहर निकलते समय सत्तापक्ष की बेन्चों की ओर इशारा किया और फ़्लाइंग किस करते हुए उन्हें ‘भाइयों और बहनों’ कहा… उन्होंने इसे किसी विशेष मंत्री या सांसद की ओर निर्देशित नहीं किया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर बिल्कुल भी नहीं…”