अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में निकाली रैली, पुलिस ने आयोजकों को भेजा नोटिस
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को पता चला कि रैली बिना अनुमति के निकाली गयी थी.
रायपुर:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में एक रैली निकाली गयी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसके आयोजकों को नोटिस जारी किया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिख समुदाय के लोगों के एक छोटे समूह ने शहर के तेलीबांधा से पंचशील नगर में स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला भी जलाया.
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को पता चला कि रैली बिना अनुमति के निकाली गयी थी, जिसके बाद रैली में शामिल लोगों को नोटिस जारी किया गया. रैली के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजधानी में विधानसभा सत्र के दौरान इस तरह की रैली निकाली गई.