अब तक 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बफार्नी के दर्शन किए
30 जून से शुरू हुई पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के तहत अब तक करीब 40 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन किए। अमरनाथ यात्रा के लिए 8,700 से अधिक तीर्थयात्रियों का पांच
30 जून से शुरू हुई पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के तहत अब तक करीब 40 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन किए। अमरनाथ यात्रा के लिए 8,700 से अधिक तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रविवार को आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ तीर्थस्थल के लिए रवाना हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री 326 वाहनों के काफिले में यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। बालटाल जाने वाले 2,618 तीर्थयात्री सबसे पहले भगवती नगर शिविर से 121 वाहनों में तड़के साढ़े तीन बजे रवाना हुए, इसके बाद 205 वाहनों से 6,155 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम के लिए रवाना हुए 6,155 तीर्थयात्रियों में 1,924 महिलाएं, 12 बच्चे और दो ट्रांसजेंडर हैं, जबकि बालटाल जाने वाले समूह में 709 महिलाएं शामिल हैं।