हेडमास्टर साहब अब सबसे पहले चखेंगे बच्चों का खाना… तभी बिहार के सरकारी स्कूलों में परोसा जाएगा मिड डे मील

Bihar News : बिहार में मिड डे मील की गुणवत्ता पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। कभी गंडामन मिड डे मील कांड में बच्चों की मौत, कभी खाने में छिपकिली तो कभी दाल में कीड़े। अब शिक्षा विभाग ने इससे बचने के लिए एक आइडिया निकाला है। इसकी जिम्मेवारी स्कूलों के हेडमास्टरों को दी गई है।

पटना: राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों के हेडमास्टरों को अहम निर्देश दिया है। इस निर्देश के मुताबिक हेडमास्टर साहब बच्चों के मिड डे मील को पहले खाकर ये देखेंगे कि वो बच्चों के लायक है भी या नहीं। वो ये चेक करेंगे कि परोसा जाने वाला भोजन गुणवत्ता की कसौटी पर कितना खरा है। राज्य के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि जब से 28 फरवरी को कोविड-19 की तीसरी लहर के बाद स्कूलों में मिड डे मील शुरू किया गया है, तब से बच्चों को परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव और अन्य सदस्यों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक भी बारी-बारी से बच्चों के साथ बैठकर भोजन करेंगे।

DM भी खुद खा कर चेक कर रहे मिड डे मील
इसके अलावा, जब भी जिला अधिकारी या उनकी और से अधिकृत अधिकारी मिड डे मील की जांच करने के लिए स्कूल जाते हैं, तो वो बच्चों के साथ बैठना और उनके साथ भोजन करना सुनिश्चित करते हैं। इससे सभी कार्य दिवसों में स्कूलों में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता के प्रति छात्रों और उनके अभिभावकों का विश्वास बढ़ेगा।

पहले भी दिया गया आदेश
इससे पहले विभाग ने 5 अप्रैल को प्रधानाध्यापकों को बच्चों को परोसे जाने से कम से कम आधे घंटे पहले पका हुआ भोजन चखने का निर्देश दिया था। 28 मार्च को मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में मध्याह्न भोजन की नियमित निगरानी पर भी जोर दिया गया था।

मिड डे मील खाकर जाननी होगी क्वालिटी
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की आर्थिक सहायता से संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत लोगों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। ये मिड डे मील पहली से आठवीं क्लास तक स्कूल के सभी दिनों में दिया जाता है। दरअसल पिछले महीने की ही 28 तारीख को मुख्य सचिव ने वीसी के जरिए मिड डे मील पर बात की थी। उसमें भी ये आदेश दिया गया था कि स्कूलों में चल रहे मिड डे मील की अच्छी क्वालिटी को सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed