हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, बादल फटने और बड़े पैमाने पर भूस्खलन से कई लोगों की मौत
हिमाचल के सोलन जिले में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से हालात बिगड़ गए हैं. यहां के जदों गांव में देर रात बादल फटने से दो घर बह गए साथ में एक गौशाला भी बह गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है.
देश के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर आफत की बारिश (Heavy Rain in Himachal Pradesh ) से जन जीवन प्रभावित है. हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में कल तक भारी बारिश का अलर्ट है. हिमाचल में लगातार बारिश की वजह से राज्य में एहतियातन सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. शिमला-धर्मशाला समेत करीब 500 सड़कों पर आवाजाही भूस्खलन की वजह से बंद है. प्रशासन की ओर से लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की गई है.
हिमाचल के सोलन जिले में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से हालात बिगड़ गए हैं. यहां के जदों गांव में देर रात बादल फटने से दो घर बह गए साथ में एक गौशाला भी बह गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. 5 शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि दो की तलाश अब भी जारी है. हिमाचल के नाहन में भी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. जगह-जगह पेड़ टूट कर गिरे हैं. चारों तरफ कीचड़ है, जिसमें कई गाड़ियां फंसी हुई हैं.
वहीं उत्तराखंड के चमोली में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह नदी का जलस्तर बढ़ गया है और लोगों के घरों से लेकर दुकानों तक में पानी आ गया है.उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि हरिद्वार समेत कई दूसरे ज़िलों में यलो अलर्ट है. हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. मुसालाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंड स्लाइड के बाद सड़के बंद है. देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई, पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से सॉन्ग नदी और बांदल नदी जो की देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बहती है उसे उसमें उफान है.