स्वास्थ्य विभाग ने बरती लापरवाही, इलाज शुरू होने से पहले हो गयी डेंगू पीड़ित की मौत
मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में डेंगू का आतंक बढ़ता जा रहा है।इसी बीच मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में डेंगू से एक और मौत की खबर सामने आयी है।डेंगू से 11 साल के मासूम की जान चली गयी।जिले में आज एक और मौत होने से डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीज के इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई।स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीज के इलाज लापरवाही की। वहीं इलाज शुरू होने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में निजी चिकित्सालय के द्वारा जानकरी नहीं देने के कारण निजी चिकित्सालय के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।