सोना हो गया बहुत सस्ता, आपके घर में शादी तो तुरंत करें खरीदारी, जानिए 22 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव
नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजार में इन दिनों सोना-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते ग्राहकों में खरीदारी को काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। सुबह से शाम तक सर्राफा बाजारों में लोगों की खूब चहल-पहल देखी जा रही है।
दूसरी ओर शादियों के सीजन में सोने का दाम घट जाए तो यह सोने पर सुहागा ही होता है। बुधवार सुबह भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के दाम 52,860 रुपये रहे, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,450 रुपये थी।
22 कैरेट के 10 ग्राम के दाम में 540 रुपये की कमी दर्ज की गई, जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम के लिए 580 रुपये की गिरावट आई है।
बीते दिन देशभर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) सोने के दाम 53,440 रुपये थे, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,990 रुपये रही। सोना इन दिनों उच्चतम स्तर से करीब 5,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है।
बीते 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चेन्नई में आज सोने के दाम 24 कैरेट (10 ग्राम) 53,250 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 48,810 रुपये है।
- दिल्ली में जानिए सोने की कीमत
देश राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,860 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 48,400 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,860 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 48,450 रुपये है।
- मुंबई में सोने का नया भाव
वहीं, मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,860 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,450 रुपये है। भुवनेश्वर की तरह ही 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,860 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत बुधवार को 48,450 रुपये रही। 22 कैरेट के 10 ग्राम के लिए सोने की कीमत 540 रुपये कम हो गई है जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम के लिए 580 रुपये कम हो गई है।
- यूं जानें सोने की कीमत
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को कीमत जारी नहीं होती है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।