सेल्फी के शौक ने ली महिला की जान, केदारनाथ से लौटते समय खाई में गिरी श्रद्धालु-मौत
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर सौड़पाणी में बीते शाम सेल्फी लेते एक महिला गहरी खाई जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला बाइक में अपने पति के साथ केदारनाथ से वापस लौट रही थी। सेल्फी खींचते वक्त हादसा हुआ।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर सौड़पाणी में बीते शाम सेल्फी लेते एक महिला गहरी खाई जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला बाइक में अपने पति के साथ केदारनाथ से वापस लौट रही थी। महिला की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आधी रात तक रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन तेज बारिश के बाद उसे रोकना पड़ा।
बुधवार तड़के दोबारा चलाए गए रेस्क्यू में महिला का शव गहरी खाई में मिला, जिसे पीएम के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया।सेल्फी के जुनून ने राजमार्ग पर एक विवाहिता की जिंदगी ले ली। देवप्रयाग से करीब 22 किमी आगे ऋषिकेश मार्ग पर सौड़पाणी में मंगलवार देर शाम केदारनाथ से लौट रहे मुरादाबाद निवासी सैनी दंपति कुछ देर के लिए रुके थे।
पुलिस के अनुसार पति राहुल सैनी जहां पहाड़ी की ओर खड़ा था, वहीं उनकी 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका सड़क किनारे सेल्फी लेने लगी। जहां संतुलन बिगड़ने से वह गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी पुलिस व एसडीआरएफ टीम सहित मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसएसआई मैठाणी के अनुसार बुधवार सुबह महिला प्रियंका निवासी धरमपुर, थाना पुलिस लाइन मुरादाबाद, उप्र का शव खाई में मिला, जिसे खाई से निकालकर पीएम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।