सीधे एंबुलेंस से अस्पताल क्यों नहीं लाये गये अतीक-अशरफ? माफिया ब्रदर्स की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल
Atiq Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी इसको लिए उसने उनको 3 हफ्ते का समय दिया है.
Atiq Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करवाने की मांग पर अदालत में सुनवाई जारी है. माफिया ब्रदर्स की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछा, अतीक-अशरफ को सीधे एंबुलेंस से अस्पताल के अंदर क्यों नहीं लाया गया.
इस सवाल के जवाब में कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से मौजूद वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, हमने मामले की जांच किए जाने को लेकर SIT बनाई है और हाईकोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में आयोग गठित कर मामले की जांच कर रहे हैं. रोहतगी के इस बयान पर याचिकाकर्ता ने बीच में ही टोकते हुए कहा, मैं 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर की जांच की भी मांग कर रहा हूं.