शॉर्ट सर्किट होना तय है, मुफ्त बिजली जैसे वादों पर पीएम मोदी ने किया सावधान; किस पर निशाना?
पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली-मुफ्त बस सफर जैसे वादों से लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इस तरह के वादे एक दिन जनता को ही कंगाल करते हैं। उन्होंने कहा कि शॉर्टकट करने वालों का शॉर्ट सर्किट होना तय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड को एयरपोर्ट, एम्स समेत 16800 करोड़ रुपए की कई योजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए देश के लोगों को शॉर्टकट की राजनीति करने वालों से सावधान किया। पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली-मुफ्त बस सफर जैसे वादों से लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इस तरह के वादे एक दिन जनता को ही कंगाल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शॉर्टकट करने वालों का शॉर्ट सर्किट होना तय है।
पीएम मोदी ने शॉर्टकट की राजनीति को देश के लिए चुनौती बताते हुए कहा, ”बहुत आसान होता है लोकलुभावन वादे करके लोगों से वोट बटोर लेना। शॉर्टकट अपनाने वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है, ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है। लेकिन यह बहुत बड़ी सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित होती है उसका एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो ही जाता है। शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देती है। भारत में हमें ऐसी राजनीति से दूर रहना है। यदि हमें भारत को नई ऊंचाई पर जाना है तो परिश्रम की परिकाष्ठा रहना है। शॉर्टकट का नतीजा है कि भारत के साथ आजाद हुए कई देश आगे निकल गए।”
पीएम मोदी ने आम लोगों के जीवन में बिजली की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा कि यदि बिजली ना हो तो मोबाइल चार्ज नहीं होगा, ना टीवी चलेगा। टंकी बनी हो नल लगा हो, बिजली नहीं है तो टंकी नहीं भरेगी, पानी नहीं आएगा, खाना नहीं बनेगा। आज बिजली इतनी ताकतवर बन गई है। हर काम बिजली से जुड़ गया है। यदि यह बिजली नहीं होगी तो शाम को डिबिया की रोशनी में रहना पडे़गा। रोजी-रोटी के अवसर और कलकारखाने बंद हो जाएंगे।
‘यह तरीका देश को पीछे ले जाने वाला है’
पीएम मोदी ने कहा, ”लेकिन बिजली शॉर्टकट से पैदा नहीं होती। झारखंड के लोग जानते हैं कि बिजली पैदा करने के लिए पावर प्लांट लगाने पड़ते हैं। हजारों करोड़ का निवेश करना पड़ता है। इस निवेश से नए रोजगार भी मिलते हैं, नए अवसर बनते हैं। जो राजनीतिक दल शॉर्ट कट अपनाते हैं वे इस निवेश का सारा पैसा जनता को बहलाने में लगा देते हैं। यह तरीका देश के विकास को रोकने वाला है। देश को दशकों पीछे ले जाने वाला है। मैं सभी देशवासियों से इस राजनीति से से बचने का आग्रह करता हूं।”
जनता को ही कंगाल करती है ऐसी राजनीति: मोदी
शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, नए और आधुनिक हाईवे नहीं बनवाएंगे। वे कभी नए एम्स नहीं बनवाएंगे। हर जिले में कभी नए मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाएंगे। आज झारखंड में हजारों करोड़ रुपए की नई सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। किसी के लिए यह कहना आसान है कि अब से झारखंड में ना बस का टिकट लगेगा, ना ऑटो-रिक्शे का भाड़ा लगेगा। सुनने में यह बहुत अच्छा लगता है। लेकिन यह शॉर्टकट एक दिन लोगों को ही कंगाल करता है। जब सरकार के पास पैसा ही नहीं आएगा तो वह नई सड़कें कहां से बनवाएगी। नए हाईवे कहां से बनवाएगी। इसलिए ऐसे लोगों से झारखंडवासियों को भी बचने की आवश्यकता है।।”