शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली, सेंसेक्स 536 अंक लुढ़का, निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद
Stock Market Closing Bell: सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं.
नई दिल्ली:
शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 536 अंक और लुढ़क गया. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 535.88 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,356.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 588.51 अंक तक लुढ़क गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 148.45 अंक यानी 0.69 प्रतिशत फिसलकर 21,517.35 अंक पर रहा. बीते दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 379.46 अंक और निफ्टी 76.10 अंक के नुकसान में रहा था.
ये शेयर रहे आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
बाजार में जारी गिरावट पर एक्सपर्ट की राय
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नये संकेतकों के अभाव और शेयरों के मूल्यांकन को लेकर चिंता से निवेशक बाजार से दूर रहे. चीन और यूरो क्षेत्र में विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट के साथ वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेत से 2024 में वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर चिंता बढ़ी है. सबसे महत्वपूर्ण, बाजार को नीतिगत दर के बारे में संकेत को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिर्जव की बैठक के बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है. ब्योरा आज जारी होगा.”
जानें अन्य बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा. यूरोप के बाजारों में शुरुआती कारोबार में नरम रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहा.इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.47 डॉलर प्रति बैरल रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 1,602.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे.