शिवलिंग पर विवादित टिप्पणी: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया प्रोफेसर का बचाव, कहा- दलित विरोधी है सरकार
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गिरफ्तार किए गए प्रोफेसर रतनलाल का बचाव करते हुए सरकार को दलित विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रतनलाल को तुरंत रिहा किया जाए।
ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग पर विवादित टिप्पणी करने वाले डीयू के प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रोफेसर का बचाव करते हुए सरकार को दलित विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रतनलाल को तुरंत रिहा किया जाए।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ”हिंदू कॉलेज (DU) के प्रो. रतनलाल जी की गिरफ्तारी कर दिल्ली सरकार विचार रखने के मौलिक अधिकार का हनन एवं लोकतंत्र की हत्या करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। सरकार मे यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो दिल्ली पुलिस के घिनौने कृत्य पर तत्काल रोक लगाते हुए प्रोफेसर साहब को ससम्मान रिहा कराएं।”
एक अन्य ट्वीट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, ”पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. रविकांत जी पर जानलेवा हमला और FIR कराकर लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की और अब दिल्ली विवि. के प्रो. रतनलाल की गिरफ्तारी कराकर विचारों पर ताला लगाने का घिनौना कृत्य। इससे केंद्र व प्रदेश सरकार का संविधान विरोधी व दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया हैं।”