लारेंस बिश्नोई को गुजरात से दिल्ली लाया जा रहा, पुलिस रिमांड पर लेगी
इससे पहले लारेंस बिश्नोई NIA और पंजाब पुलिस की कस्टडी में रहा था. बिश्नोई का गैंग अब दिल्ली, पंजाब, यूपी, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान तक में फैल चुका है
नई दिल्ली:
लारेंस बिश्नोई को फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा है. गुजरात पुलिस बिश्नोई को लेकर आ रही है. उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. कल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच दिल्ली से जुड़े एक केस में लारेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेगी. बिश्नोई गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद था. उसे गुजरात पुलिस कस्टडी पर लेकर गई थी.
इससे पहले लारेंस बिश्नोई NIA और पंजाब पुलिस की कस्टडी में रहा था. बिश्नोई का गैंग अब दिल्ली, पंजाब, यूपी, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान तक में फैल चुका है.
फिलहाल जेल से लारेंस बिश्नोई जबकि कनाडा से गोल्डी बराड़, अमेरिका से बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और अजरबैजान से लारेंस का भांजा सचिन बिश्नोई बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं और इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट को ऑपरेट कर रहे हैं.