लंबी दाढ़ी रख महिला ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम, एक दिन में 3 बार करती थी शेविंग
अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली एक 38 वर्षीय महिला इन दिनों अपनी लंबी दाढ़ी के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसी लंबी दाढ़ी की वजह से ही उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
US Woman Grabs Guinness World Record: दाढ़ी बढ़ाने का चलन पुरुषों में काफी फेमस है. आजकल नौजवानों में लंबी दाढ़ी का शौक देखते ही बनता हैं. इसके लिए लड़के क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग अलग डिजाइन, तो कुछ दाढ़ी में कलर करवाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं, लेकिन हाल ही में एक 38 वर्षीय महिला लंबी दाढ़ी की वजह से चर्चा में है, जिन्होंने लंबी दाढ़ी (Woman with longest beard) की वजह से ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
सबसे लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड
38 वर्षीय महिला इस महिला का नाम एरिन हनीकट (Erin Honeycutt) है, जो कि अमेरिका के मिशिगन (Michigan, USA) की रहने वाली हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एरिन हनीकट लगभग 2 वर्षों में अपनी 11.81 इंच (29.9 सेमी) दाढ़ी बढ़ाकर सबसे लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड (longest beard record) तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि, पिछला रिकॉर्ड 75 वर्षीय विवियन व्हीलर (अमेरिका) का था, जिनकी दाढ़ी 25.5 सेमी (10.04 इंच) है. बताया जा रहा है कि, एरिन की दाढ़ी पूरी तरह से नेचुरल है, इसके लिए वह कोई हार्मोन या सप्लीमेंट नहीं ले रही हैं.