रोहतक: परिवार के 4 लोगों का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
अधिकारी ने कहा कि बरशी नगर इलाके के मकान में जहां व्यक्ति मृत पड़ा था, वहां एक शराब की बोतल, कुछ सीरिंज और नींद की गोलियां भी मिलीं.
चंडीगढ़:
हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को एक दंपति और उनके दो बच्चे मकान में मृत पाए गए. पुलिस को संदेह है कि यह हत्या-आत्महत्या का मामला है, जिसमें व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी (नगर), रोहतक, इंस्पेक्टर देशराज ने मृतक की पहचान विनोद (32), उसकी पत्नी सोनिया (30) और दंपति की आठ साल की बेटी और छह साल के बेटे के रूप में की. उन्होंने कहा कि विनोद एक पंजीकृत चिकित्सक था. एसएचओ ने कहा कि महिला और बच्चों के गले चाकू से रेते हुए थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मौके से चाकू बरामद कर लिया है.”
अधिकारी ने कहा कि बरशी नगर इलाके के मकान में जहां व्यक्ति मृत पड़ा था, वहां एक शराब की बोतल, कुछ सीरिंज और नींद की गोलियां भी मिलीं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या व्यक्ति किसी मुद्दे को लेकर मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक रिश्तेदार ने उन्हें मंगलवार शाम को मृत पाया और सूचना दी.